23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : संथाली ड्रामा प्रतियोगिता में विक्रमपुर को पहला व मार्चा मारेडी को दूसरा स्थान

कालाझोर में संथाली ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन, दर्शकों की उमड़ी भीड़

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड के कालाझोर गांव में रविवार रात में एनजेएसए क्लब द्वारा संथाली ड्रामा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में पांच ड्रामा टीम के कलाकारों ने भाग लिया. इस दौरान कलाकारों ने संताली ड्रामा का मंचन कर लोगों को प्यार भरी जिंदगी जीने की नसीहत दी, वहीं बीच-बीच में कलाकारों द्वारा कई संताली गीत पेश किये गये. साथ ही एकल व सामूहिक नृत्य पेश कर दर्शकों को अंतिम समय तक कार्यक्रम स्थल पर बांधे रखा. कलाकारों के बेहतर प्रदर्शन से ग्रामीण खूब आनंदित हुए. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाली ड्रामा टीम को सोमवार दोपहर में पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इसमें विक्रमपुर की टीम प्रथम स्थान पर रही. दूसरे स्थान पर मार्चा मारेडी व तीसरे स्थान पर चोड़ा की टीम रही. प्रथम स्थान पर रही टीम को 10 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार आठ हजार रुपये व तृतीय पुरस्कार छह हजार रुपये आयोजन कमेटी के सदस्यों के हाथों से दिया गया. मौके पर क्लब के अध्यक्ष गणेश किस्कू, सचिव मोटका मुर्मू, कोषाध्यक्ष चीन मुर्मू, ग्राम प्रधान चुनका हेंब्रम, मुखिया मिर्जा हांसदा, पंसस सामु टुडू, दुलाल चंद्र हांसदा, गोविंद हेंब्रम, चंपई मुर्मू, भागवत मुर्मू, गोपीनाथ मुर्मू, भादो हेंब्रम, मुकरु सोरेन, बाबलु मुर्मू, निताई पातर, रामदास मुर्मू, सुना मुर्मू, सामु मुर्मू, दासमात हेंब्रम, गुरुदास हेंब्रम, सागुन सोरेन आदि उपस्थित थे.

हिंदी नाटक ‘कन्यादान’ और बांग्ला नाटक ‘मधुर प्रस्ताव’ का मंचन 27 को

27 मार्च को विश्व थिएटर दिवस पर घाटशिला प्रखंड में हिंदी व बांग्ला नाटक का मंचन किया जायेगा. विभूति संस्कृति संसद के अध्यक्ष देवी प्रसाद मुखर्जी ने सोमवार को प्रेस वार्ता में बताया कि हिंदी नाटक ‘कन्यादान’ और बंगाली नाटक ‘मधुर प्रस्ताव’ का मंचन होगा. कन्यादान प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखी है. इसका मंचन जमशेदपुर की एमडी निजाम टीम करेगी. यह टीम विभिन्न राज्यों में नाट्य मंचन कर चुकी है. कई पुरस्कार जीत चुकी है.

वहीं, घाटशिला संयुक्त नाटक कला केंद्र की ओर से रूसी साहित्यकार एंटोन चेखव की ओर से बांग्ला में लिखित नाटक “मधुर प्रस्ताव ” का मंचन किया जायेगा. इसका निर्देशन सुजान सरकार करेंगे. मधुर प्रस्ताव नाटक में मुख्य भूमिका सुजान सरकार, इंद्र राय, देवयानी दे, शेखर मलिक, जयंतो मलिक, गणेश मुर्मू, भूपेश मुर्मू समेत कई कलाकार निभाएंगे.

मौके पर विभूति संस्कृति संसद के सचिव मिठू विश्वास, मौसमी सरकार, अनूप दत्ता, दीप्तिस कुयला, किशोरी मोहन महतो, कृष्ण महतो, गौरी शंकर परीडा, सुजीत राय समेत कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel