चाकुलिया.
चाकुलिया प्रखंड के कोकपाड़ा रेलवे स्टेशन के पास वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे व चक्का की फैक्ट्री लगाने के लिए सोनाहातु पंचायत के चातराडोबा गांव में 20 मई को ग्रामसभा होगी. इसे लेकर फैक्ट्री लगाने वाली कंपनी वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड ने ग्राम प्रधान खोगेद्र नाथ नायक को पत्र भेजा है. जानकारी ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारीक ने दी है. अरुण बारीक ने बताया कि वोल्टाक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने वंदे भारत ट्रेन के डिब्बे एवं चक्का बनाने के लिए कालियाम, गोदराशोल, चातराडोवा, जोड़िसा व अंधारिया गांव को चिह्नित किया है. पहले चरण में कालियाम, गोदराशोल एवं चातराडोबा मौजा में कार्य शुरू किया जायेगा. चिह्नित सभी मौजा में अलग-अलग ग्रामसभा की बैठक होगी. ज्ञात हो कि कालियाम गांव में 12 मई को हुई ग्रामसभा में ग्रामीणों ने उद्योग स्थापित करने की सहमति दे दी है. ग्रामसभा की बैठक में सोनाहातु पंचायत के मुखिया मोहन सोरेन, उपमुखिया सरस्वती मुर्मू, पंसस श्रीमती पात्र, वार्ड सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ के सदस्यों का भी सहयोग रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है