चाकुलिया. पत्नी ने ससुराल जाने से मना किया, तो पति ने गांव के कुआं में जहर डाल दिया. हालांकि, कुआं के पानी का रंग नीला पड़ने व दुर्गंध के कारण ग्रामीणों को शक हो गया. इस तरह बड़ी घटना टल गयी. घटना चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत स्थित पाकुड़ियाशोल गांव की है. घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि माटियाबांधी पंचायत स्थित बांसाडीहा निवासी भृगुराम कर्मकार उर्फ भोटेल की ससुराल पाकुड़ियाशोल गांव में है. उसकी पत्नी से नहीं बनती है. उसके रवैया से परेशान होकर पत्नी उसके साथ जाना नहीं चाहती है. इस कारण दोनों के बीच झगड़ा होता रहता है. तीन दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ. इसके बाद पत्नी और ससुराल वालों से बदला लेने की नीयत से भृगुराम ने रात में कुएं में जहर डाल दिया.
महिला कुआं से पानी लेने गयी, तो शक हुआ:
ग्रामीण हरिपद कर्मकार की पत्नी मंगलवार की सुबह पानी लेने के लिए कुआं के पास पहुंची. कुआं के पानी का रंग नीला देखा. कुआं में जहर की सीसी पड़ी थी. इससे शक हुआ. पानी से एक अजीब दुर्गंध निकल रही थी. उसने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पानी में जहर डालने का खुलासा हुआ. इस बीच खोजबीन हुई, तो भृगुराम गायब मिला. वह न अपनी ससुराल में था, न अपने घर पर.पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है आरोपी:
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ वर्ष पहले भी भृगु राम ने ऐसी ही हरकत की थी. इसके बाद भृगु राम को सामाजिक रूप से दंड देने के लिए ग्राम प्रधान बाजून मांडी की उपस्थिति में बैठक हुई थी.कुआं के पानी से बनता है स्कूल का एमडीएम:
ज्ञात हो कि उक्त कुआं पाकुड़ियाशोल प्रावि के समीप है. इसी कुएं का पानी स्कूल के रसोई और शौचालय में उपयोग होता है. सौभाग्य की बात रही कि स्कूली बच्चों के पहुंचने से पहले पानी में जहर डालने का खुलासा हो गया.थाने में शिकायत करेंगे ग्रामीण, कुआं की सफाई होगी :
ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि भृगु राम के खिलाफ थाने में शिकायत की जायेगी, ताकि कानूनी रूप से सजा दी जा सके. ग्रामीणों ने कुएं में लाल कपड़ा बांध दिया है. ग्रामीण हरिपद कर्मकार ने बताया कि बुधवार से मोटर लगाकर कुएं का पानी खाली किया जायेगा. दो से तीन बार कुएं के पानी को पूरी तरह खाली करने के बाद पानी इस्तेमाल में लाया जायेगा.– मैं खुद टीम के साथ उक्त स्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लूंगा. वहां की परिस्थिति को देखने के बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.
– संतोष कुमार
, थाना प्रभारी, चाकुलियाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है