23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : ग्रामीणों ने होमगार्ड जवान को बनाया बंधक, बचाने गयी पुलिस पर पथराव, कांस्टेबल घायल

ग्रामीणों ने होमगार्ड जवानों पर मेला में वसूली करने का लगाया आरोप

बचाव में पुलिस ने सात राउंड ग्रेनेड दागे, दो आरोपी गिरफ्तार, रात दो बजे माइक बजाया जा रहा था, पुलिस बंद कराने गयी थी : पुलिसकर्मी घाटशिला. ग्रामीण मेले में जबरन वसूली और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप में ग्रामीणों ने एक होमगार्ड जवान को बंधक बना लिया. उसे बचाने गयी पुलिस को विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. पुलिस पर ईंट-पत्थर फेंके गये. पत्थरबाजी में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया. हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने सात राउंड ‘स्टन ग्रेनेड’ दागे. पुलिस पर हमले और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घटना शुक्रवार आधी रात को झाड़ग्राम थाना के राधानगर इलाके के माटिहाना गांव में घटी. बिना पैसे दिये जा रहा था होमगार्ड जवान : मेला संचालन समिति जानकारी के अनुसार माटिहाना गांव में रात में मेला चल रहा था. आरोप है कि मेले में होमगार्ड सुभाष मुड़ी दुकानदारों से जबरन वसूली कर रहा था. वह खाने-पीने का सामान लेकर बिना पैसे दिए जा रहा था. इस पर मेला संचालन समिति के लोगों ने उसे गांव के क्लब में बांधकर रखा. उसका साथी स्थिति को भांपकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर झाड़ग्राम थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उक्त होमगार्ड को बचाने लगी. पर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गांव के दो युवक मानस महतो और सुषांत महतो को पीटते हुए ले गयी. जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गयी. हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने सात राउंड स्टन ग्रेनेड दागे. रात दो बजे माइक बजाकर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे : पुलिस पुलिस का कहना है कि रात दो बजे मेले में माइक बजाकर कुछ लोग हंगामा कर रहे थे. इस समय माइक बजाने की अनुमति नहीं है. जब पुलिस इसे बंद करने के लिए कहा, तो उनपर हमला किया गया और उन्हें बंधक बना लिया गया. मेले में मौजूद लोगों द्वारा फेंके गये पत्थरों से झाड़ग्राम थाने के कांस्टेबल प्रियरंजन महापात्र गंभीर रूप से घायल हो गये. उनके दाहिने आंख में चोट लगी जिससे उनकी दृष्टि खोने का खतरा है. उन्हें कोलकाता रेफर किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को शनिवार को झाड़ग्राम अदालत में पेश किया गया. यहां जज ने उन्हें तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया. रात दो बजे माइक बजाकर हंगामा हो रहा था, जो नियम के खिलाफ है. जब पुलिस इसे रोकने की कोशिश की, तो हमला किया गया और बंधक बना लिया गया. हालात काबू में करने के लिए सात राउंड स्टेन ग्रेनेड दागे गये. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है. – अरिजीत सिन्हा, एसपी, झाड़ग्राम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel