26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : घाटशिला के आमडांगा में श्मशान घाट व नदी तक जाने के लिए सड़क नहीं, ग्रामीण करते हैं प्रार्थना, बरसात में गांव में न हो किसी की मौत

बारिश होने पर कीचड़ से भर जाती है सड़क, शव ले जाने में होती है परेशानी

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित आमडांगा गांव में श्मशान घाट व नदी किनारे जाने के लिए सड़क नहीं है. इससे बड़ी आबादी प्रभावित है. ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में समस्या और गंभीर हो जाती है. कच्ची सड़क पर पानी भरने और कीचड़ जमा होने से शव के अंतिम संस्कार के लिए जाने वाले लोगों को कठिनाई होती है. सड़क निर्माण के लिए कई बार जन प्रतिनिधियों से मांग की गयी, लेकिन पहल नहीं हुई.

कच्ची सड़क के दोनों ओर झाड़ियां भरीं

गांव के प्रकाश माझी की जमीन से धरनी माझी की जमीन तक सड़क की स्थिति दयनीय है. कच्ची सड़क के दोनों ओर झाड़ियां भर गयी हैं. इससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. गांव में किसी का निधन होने पर पार्थिव शरीर को श्मशान घाट तक ले जाना मुश्किल हो जाता है. हम बरसात में भगवान से प्रार्थना करते हैं कि गांव में किसी की मौत ना हो. ग्रामीणों ने कहा यहां सड़क बनना जरूरी है. कोई ध्यान नहीं दे रहा. इससे बड़ी आबादी काफी दिनों से प्रभावित है.

मौके पर उत्पल माझी, प्रेम धावड़िया, धनी राम धावड़िया, सौरभ माझी, विकाश माझी, अरूप धावड़िया, रतन धावड़िया, विवेक धावड़िया, बिल्तु धावड़िया, विद्युत माझी, मुकेश माझी, आकाश माझी, प्रवीर धावड़िया, सूजन माझी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel