28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सबर बस्ती में घुसा पानी, अनाज व चूल्हे भीगे

घरों में पानी भरने से सांप-बिच्छू व कीड़े-मकौड़े का सता रहा भय

गालूडीह.

मंगलवार दोपहर से हो रही लगातार मूसलाधार झमाझम बारिश के कारण बड़ाकुर्शी पंचायत के दारीसाई सबर बस्ती के बिरसा आवासों में पानी घुस गया. इससे पूरी बस्ती तालाब में तब्दील हो गयी. घर में रखे चावल, आटा और अन्य खाद्य सामग्री भींग जाने से चूल्हे तक नहीं जले. सबर परिवार के लोग बिना कुछ खाये ही दिन और रात काटे. बस्ती के सबरों ने बताया कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से बरसात का पानी हर साल बस्ती के घरों में पानी घुसता है. बस्ती के लोग सुबह से घर में घुसे पानी को बाल्टी और कटोरा से बाहर फेंकते रहे. बस्ती के सबर खटिया पर बैठकर दिन और रात गुजरा रहे हैं. सबरों ने मदद की गुहार लगायी है. पर इस नन स्टॉप बारिश से अधिकतर लोग घर से बाहर नहीं निकले. उनके मदद लिए कोई आगे नहीं आया. सबर खटिया पर बैठ कर रतजगा करते रहे. घरों के अंदर पानी भर जाने से सांप-बिच्छू और कीड़े-मकौड़ा का भय बना रहा. कमोवेश यही हाल घुटिया सबर बस्ती का रहा. बारिश का पानी बस्ती में भर गया, इससे बस्ती तालाब बन गया. इस बस्ती तक पहुंच पथ भी दलदल में तब्दील हो गयी. न कोई बाहर निकल पाता है न होई बाहर से बस्ती तक पहुंच पाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel