घाटशिला.
घाटशिला में रविवार देर शाम हुई तेज बारिश से शहर की मुख्य सड़कों पर जल जमाव हो गया है. बैंक ऑफ इंडिया घाटशिला एटीएम और आसपास की कई दुकानों में न सिर्फ पानी घुस गया है, बल्कि पानी के साथ कीड़े-मकोड़े और सांप भी दुकानों तक पहुंच गये, जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. दुकानदारों ने बताया कि बारिश का पानी नाली की सफाई न होने से दुकानों में घुस गया, इससे कुछ सामान भीग गया और ग्राहकों की आवाजाही ठप हो गयी. दोपहिया वाहन चालकों को कीचड़ और फिसलन से परेशानी हो रही है. स्थानीय लोगों ने नाली की सफाई की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है