धालभूमगढ़.
नरसिंहगढ़ स्थित कस्तूरी बाई जय हिंद बालिका मवि में शनिवार की दोपहर हुई बारिश से घुटनों तक पानी भर गया. कक्षाओं में बारिश का पानी प्रवेश कर गया. इससे पठन-पाठन भी बाधित रही. विद्यालय में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में बरसात में हर बार शिक्षकों और छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ती है. नरसिंहगढ़ मुख्य सड़क स्थित विद्यालय के सामने से सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि पार होते हैं. विद्यालय में पानी भरा देख चले जाते हैं. आज तक किसी ने जल निकासी की व्यवस्था की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया. बीते शनिवार हुई भारी बारिश से कक्षाओं में पानी घुस गया था. एक सप्ताह से निकासी नहीं होने के कारण विद्यालय परिसर में पानी भरा था. शनिवार को हुई बारिश से फिर कक्षाओं तक पानी पहुंच गया.पैंट ऊपर कर हाथ में जूते लेकर स्कूल में घुसते हैं बच्चे
स्कूल के बाहर मुख्य नाला व कल्वर्ट है, लेकिन वह जाम है. इससे पानी निकासी नहीं होती है. हर बार प्रधानाध्यापक और एसएमसी के सदस्य नाले की सफाई का प्रयास करते हैं, लेकिन विद्यालय से लेकर जिला परिषद की रोड के पार तक नाला पूरी तरह से जाम है. शिक्षकों का कहना है कि बच्चों व शिक्षकों को सड़क से पैंट ऊपर कर और हाथों में जूते लेकर विद्यालय में प्रवेश करना पड़ता है. स्कूल परिसर में बैठने के लिए सूखी जगह मिलना मुश्किल है. जल भराव से मध्यान्ह भोजन बनाने में परेशानी होती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है