पटमदा. बोड़ाम प्रखंड कार्यालय में बीडीओ कीकू महतो की अध्यक्षता में एवं पटमदा प्रखंड में बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में अलग-अलग बैठक हुई. इसमें प्राकृतिक संसाधनों जैसे जल, जंगल, जमीन के बचाव पर चर्चा हुई. इसके लिए विभिन्न हितधारकों को लेकर एक मंच का गठन किया गया. बीडीओ कीकू महतो ने कहा कि 20 साल पहले प्रकृति की जो स्थिति थी, वर्तमान में यह खत्म होने जा रही है. यही स्थिति रही तो आने वाली पीढ़ियों का क्या होगा. टैगोर सोसाइटी के नंदलाल बक्सी ने कॉमन ग्राउंड के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. कहा कि इसके लिए सभी हितधारकों को सजग होने के साथ सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की संस्कृति है. बैठक में गीतांजलि महतो, प्रखंड प्रमुख ललिता सिंह, उप प्रमुख संतोषी महतो, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया, ग्राम प्रधान, जल सहिया, एटीएम, बीटीएम, बीएओ, जेई, एई, रोजगार सेवक तथा टीएसआरडी के जनरल सेक्रेटरी नंदलाल बक्सी, रूपाली बक्सी, प्रखंड समन्यवक संतोष कुमार महतो, प्रकाश महतो, बुद्धेश्वर महतो, रेणुका महतो, मंजदरी व मंजूश्री आदि उपस्थित थे.
बोड़ाम सीओ ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया
बोड़ाम के बड़ासुसनी गांव के ग्राम प्रधान चतुर्थ नारायण मिश्रा ने सोमवार को बोड़ाम सीओ रंजीत रंजन के नाम ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन सौंपकर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी. ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत के आलोक में बुधवार को सीओ रंजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई करते हुए जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया. सीओ ने इस दौरान दो अन्य लोगों को भी अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नोटिस जारी किया. अभियान के दौरान रोहित गोराई की दीवार को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान सीआई प्रशांत सरदार, आमीन बुद्धेश्वर महतो, ग्राम प्रधान चतुर्थ नारायण मिश्रा, मुखिया अर्चना सिंह समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है