मुसाबनी.
स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की पहल पर मुसाबनी ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति योजना को पुन: शुक्रवार शाम से शुरू की गयी. जलापूर्ति चालू होने से मुसाबनी की बड़ी आबादी को राहत मिली. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष प्रधान सोरेन ने मंत्री को मुसाबनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना के संबंध में जानकारी दी. मंत्री ने जलापूर्ति को लेकर जारी गतिरोध की बात सुनकर नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय सचिव मस्त राम मीणा से बात कर मुसाबनी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू करने का निर्देश दिया. प्रधान सोरेन के नेतृत्व में झामुमो नेताओं ने ग्रामीण जलापूर्ति योजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचे. प्लांट के संचालक संगत उपाध्याय से बात कर जलापूर्ति चालू करने की तैयारी का जायजा लिया. प्रधान सोरेन ने जल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से दूरभाष पर बात कर जानकारी दी. श्री सोरेन के अनुसार, सुनील कुमार ने कहा कि सचिव ने दूरभाष पर निर्देश दिया गया है. जल्दी ब्लीचिंग की व्यवस्था कर दी जायेगी, ताकि लोगों को स्वच्छ जल की आपूर्ति सुचारू हो सके. क्षेत्र के जल संकट जूझ रहे लोगों ने मंत्री का आभार प्रकट किया है. मौके पर झामुमो के नेता हरीश भगत, प्रखंड उपाध्यक्ष संजीवन पातर, कोषाध्यक्ष बालू माझी, सह सचिव साधु हेंब्रम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है