घाटशिला. मौसम के करवट लेते ही घाटशिला अनुमंडल में लोग मौसमी बीमारी की चपेट में आने लगे हैं. पिछले 15 दिनों से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, मौसम में हो रहे बदलाव के कारण सर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है. साथ ही मलेरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं. अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखी गयी. लोग अपनी बारी के लिए पर्ची कटवा कर लाइन में लगे हुए थे. अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ आरएन सोरेन ने बताया कि पिछले 15 दिनों से प्रतिदिन करीब 100 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. इनमें सर्दी, खांसी, बुखार के साथ-साथ मलेरिया के मरीज भी शामिल हैं. अस्पताल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लोग अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें. किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तुरंत अस्पताल में जांच कराएं. अस्पताल में सभी बीमारियों की दवा उपलब्ध है. दिन में तेज धूप तो शाम ढलने पर ठंड का अहसास हो रहा है. इससे सर्द-गर्म होने से लोग बीमार पड़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है