22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : बारिश में विधवा का मकान ध्वस्त, रसोई घर में रह रही

विधवा कमला नायक को नहीं मिला आवास योजना का लाभ

घाटशिला.

घाटशिला प्रखंड की धरमबहाल पंचायत के लालडीह निवासी विधवा कमला नायक का कच्चा मकान आंधी- पानी में ध्वस्त हो गया. घर के अंदर बंधी तीन बकरियों में एक की मौत हो गयी. वर्तमान में वह जर्जर रसोई घर में रह रही है. वहीं खाना पका रही है. कमला नायक स्व निरंजन नायक की पत्नी है. कहा कि उनकी बेटी दीपा नायक अपने पति गोपेश्वर नायक के साथ उसी घर में रहती है. बेहद जर्जर स्थिति में रह रहे इस परिवार के पास बरसात में सिर छिपाने तक की व्यवस्था नहीं है. प्लास्टिक की सहारे किसी तरह दिन गुजारते हैं. कमला नायक ने बताया कि हमने कई बार आवास योजना के लिए आवेदन दिया, पर आज तक कोई सुविधा नहीं मिली. मजदूरी कर किसी तरह जीवन बसर कर रहे हैं, पर सिर छिपाने के लिए जगह नहीं बची. उनकी बेटी दीपा नायक ने भी बताया कि उनके पति भी मजदूरी करते हैं. वे भी मां के साथ इसी घर में रहकर किसी तरह गुजरा कर रही है. आवास के लिए आवेदन किया था, लेकिन आज तक कोई जानकारी नहीं मिली. धरमबहाल पंचायत के मुखिया बनाव मुर्मू ने बताया कि जिनका भी घर क्षतिग्रस्त हुआ है, वे अंचल कार्यालय में आवेदन दें. आवास के लिए पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel