पटमदा. पटमदा क्षेत्र में पिछले एक माह से आवारा कुत्तों का उत्पात जारी है. शुक्रवार सुबह लावा हरि मंदिर के पास खेल रहे ढाई वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने दाहिने हाथ में काटकर घायल कर दिया. साथ में खेल रहे दो अन्य बच्चे भाग गये. ग्राम प्रधान वृंदावन दास ने बताया कि एक कुत्ता अचानक हरि मंदिर में घुस गया. यहां खेल रहे सुरेश गोराई के बेटे प्रीतम गोराई पर हमला कर दिया. बगल में प्रीतम की दादी बैठी थी. अचानक कुत्ते के हमले से अफरातफरी मच गयी. महिलाओं ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद काफी संख्या में लोग जमा हो गये. पागल कुत्ते को ग्रामीणों ने लाठी से पीट-पीटकर मार दिया. इससे पूर्व लावा गांव के ही राहेड़डीह टोला में घास चर रहे मेनका कर्मकार का एक भैंसा और फलारी गोराई की गाय को उसी कुत्ते ने काटा था. इससे पूर्व गाड़ीग्राम के आमकांड़ी टोला में भगीरथ मंडल के एक बकरे को भी काटा था. बच्चे को एमजीएम अस्पताल में एंटी रेबिज का इंजेक्शन दिया गया.
सुबह में घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला के गाल में काटा
पटमदा के बेलटांड़ में शुक्रवार सुबह अपने घर के बाहर झाड़ू लगा रही महिला को पागल कुत्ते ने गाल में काट लिया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को कुत्ते से बचाया और अस्पताल ले गए. यहां महिला का इलाज जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है