पटमदा.बोड़ाम थाना के झिझिरगोड़ा गांव की बाघरा टोला निवासी विनीता सिंह (35) की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. घटना सोमवार रात की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के पति सदानंद सिंह ने बताया कि दोनों पति-पत्नी पोड़ोगोड़ा स्थित एक ईंट भट्ठा में मजदूरी करते हैं. सोमवार शाम को घर लौटने पर शराब के नशे में भूखे सो गयी. रात करीब 10 बजे जब उसने पत्नी को खाना खाने को लेकर जगाना चाहा तो वह नहीं उठी. इसके बाद पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा : थाना प्रभारी
बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि महिला की मौत किन कारणों से हुई है. इसका पता लगाया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है. शव को देखकर कोई बीमारी का लक्षण नहीं पता चल रहा है. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी नहीं हैं. उन्होंने बताया कि चांडिल के चिलगु गांव निवासी मृतक के चाचा सर्वेश्वर सिंह ने बताया कि विनीता के माता-पिता का देहांत काफी पहले हो चुका है. उसकी शादी उन्होंने ही बाघरा में करायी थी. शादी के बाद से ही अक्सर पति-पत्नी में विवाद होते रहता था. सोमवार को भी शराब के नशे में लड़ाई झगड़ा होने की जानकारी मिली है. इस संबंध में किसी ने भी बोड़ाम थाना में अब तक लिखित शिकायत नहीं की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है