22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सशक्त बनें महिलाएं : सीओ

घाटशिला में मारवाड़ी महिला समिति ने मनाया महिला दिवस, बेहतर काम करने वाली महिलाएं व छात्राएं सम्मानित

घाटशिला. घाटशिला मारवाड़ी महिला समिति की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मारवाड़ी धर्मशाला में मंगलवार को समारोह का आयोजन किया गया. इसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं और होनहार छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि घाटशिला की सीओ निशांत अंबर, जमशेदपुर आकाशवाणी से इंदु पात्रा, संगीतकार रूपा हलधर, अंजना देवी अग्रवाल और ललिता देवी अग्रवाल ने दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया. समिति की ओर से तुलसी मंजरी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही गणतंत्र दिवस परेड में दिल्ली में भाग लेने वाली एनसीसी कैडेट श्रुति राय, 10वीं और 12वीं कक्षा की 11 टॉपर छात्राओं को भी सम्मानित किया गया. मौके पर सीओ निशांत अंबर ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. योजनाओं का लाभ उठाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा. उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही प्रगति की कुंजी है. मारवाड़ी महिला समिति के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में आशा अग्रवाल, गीता किरण, बबीता, रश्मिता, प्रियांशी, श्वेतपा अग्रवाल, मधु अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, उषा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, किरण अग्रवाल, बबिता जैन, संतोषी जैन, सुनीता गुप्ता, सुजाता अग्रवाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel