बोड़ाम. बोड़ाम थाना क्षेत्र के भूला गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता की लिखित शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रामधन चित्रकार को गिरफ्तार किया है. आरोपी पीड़िता का पड़ोसी है. पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराया है. वहीं, कोर्ट में उसका बयान दर्ज किया है. घटना शुक्रवार सुबह की है. पीड़िता के अनुसार, आरोपी रामधन चित्रकार ने बहाने से उसे अपने घर में बुलाया. वहां डरा-धमका कर जबरदस्ती दुष्कर्म किया. युवती ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की. घटना के बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची. उसने परिजनों को आपबीती सुनायी. इसके बाद परिजनों ने तुरंत बोड़ाम थाना पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. युवती की लिखित शिकायत पर थाने में मामला दर्ज हुआ. बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए आरोपी रामधन चित्रकार को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
मानपुर में महिला ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दी
पोटका की मानपुर पंचायत अंतर्गत माहलीसाई में एक महिला ने शनिवार को पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की शिनाख्त छीता माहली (48) के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार, छीता माहली के घर में कुछ अनबन हुई थी. घटना के दिन वह घर में अकेले थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है