22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : मुसाबनी की बागजाता माइंस में 16 दिनों से काम बंद, ठेका मजदूर संकट में

26 तक खदान नहीं खुलने पर पीएमओ से गुहार लगायेंगे मजदूर

मुसाबनी. बागजाता खदान बंद रहने के कारण पिछले 16 दिनों से ठेका मजदूर रोजगार से वंचित हैं. मंगलवार को ठेका मजदूरों ने फूलझरी-बाकड़ा शंख नदी पुलिया के समीप बैठक की. इसकी अध्यक्षता सिंधु हांसदा ने की. ठेका मजदूरों ने कहा कि बागजाता माइंस बंद रहने व प्रबंधन का नो वर्क नो पे की नोटिस लगाने से संकट है. ठेका मजदूरों ने निर्णय लिया कि 26 मार्च से बागजाता माइंस सुचारू रूप से चालू नहीं होती है और रोजगार नहीं मिलता है, तो प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा आयोग, यूसीआइएल के सीएमडी, झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री, सांसद, उपायुक्त समेत तमाम पदाधिकारियों को पत्र भेजकर गुहार लगायेंगे. बैठक में हरिपदो भकत, चंदराय हांदसा, संग्राम किस्कू, मंगल मार्डी, कइलू हेंब्रम, गणेश कर्मकार समेत बड़ी संख्या में ठेका मजदूर उपस्थित थे.

बागजाता माइंस सड़क जाम करने पर बरियार टुडू को नोटिस

नौकरी व मुआवजा की मांग पर बरियार टुडू व उनके परिवार ने बाकड़ा मदन टोला में सड़क अवरुद्ध कर दिया है. इससे बागजाता माइंस में पिछले 10 मार्च से काम ठप है. इस संबंध में एसडीओ कार्यालय से बरियार टुडू के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126 के तहत परिशांति भंग की नोटिस भेजी गयी है. उक्त मामले में बरियार टुडू को 25 मार्च 2025 को अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालय में हाजिर होने का आदेश दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel