मुसाबनी.
एचसीएल की सुरदा खदान के फेस टू के मजदूरों को आगामी 27 जून से रोटेशन पर सुरदा थ्री शाफ्ट में रोजगार मिलेगा. इस संबंध में एचसीएल प्रबंधन ने सूचना पट्ट पर मजदूरों की सूची लगा दी है. मजदूरों से आवश्यक कागजात जमा करने के निर्देश दिये गये हैं. ज्ञात हो कि सुरदा फेस टू के मजदूर पिछले पांच साल से बेरोजगारी झेल रहे थे. रोजगार की मांग पर मजदूर लगातार आंदोलन कर रहे थे. अब मजदूरों में खुशी है. एचसीएल व ठेका कंपनी श्रीराम ईपीसी के बीच भुगतान के मुद्दे को लेकर विवाद के कारण फेस टू बंद था. फेस टू का शाफ्ट सिंकिंग कार्य बंद है. सॉफ्ट में पानी भर गया है. माइनिंग मशीनरी कबाड़ में तब्दील हो गयी है.ठेका मजदूर करने लगे थे पलायन, सोहदा ग्रामसभा ने आंदोलन किया
सुरदा शाफ्ट टू खुलने की आस में मजदूरों के परिवार आर्थिक तंगी में हैं. रोजगार के लिए पलायन करने लगे थे. सुरदा फेस टू के ठेका मजदूरों को सुरदा माइंस में समायोजन को लेकर लंबे समय से सोहदा ग्राम सभा मांग कर रही थी. सोहदा ग्रामसभा के ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम व आदिम जनजाति कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष रानी सबरीन के नेतृत्व में फेस टू के ठेका मजदूरों ने एकजुट होकर आंदोलन किया. 27 मई से मजदूरों ने परिवार के साथ सुरदा माइंस के थ्री शाफ्ट की आर्थिक नाकेबंदी व हुड़का जाम आंदोलन किया था. आंदोलन के बाद एचसीएल प्रबंधन व आंदोलनकारियों के बीच वार्ता हुई. वार्ता में प्रबंधन ने 11 जून से फेस टू के मजदूरों को महीने में 6 दिन रोटेशन के आधार पर सुरदा माइंस में रोजगार देने का लिखित आश्वासन देकर आंदोलन को समाप्त कराया. तय समय सीमा के बाद ठेका मजदूर में फिर निराशा छा गयी थी. ठेका मजदूर आगे आंदोलन करने को लेकर एकजुट हो रहे थे. एचसीएल प्रबंधन ने 22 जून को नोटिस जारी कर सुरदा फेस टू के ठेका मजदूरों को सफाई और हाउसकीपिंग कार्य में रोटेशन के आधार पर रोजगार देने के लिए सूचना पट्ट पर नोटिस लगाया है.मजदूरों को चार ग्रुप में बांटा गया
सोहदा ग्राम सभा की ओर से उपलब्ध ठेका मजदूर की सूची के मजदूरों को चार ग्रुप में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप को रोटेशन के आधार पर रोजगार देने का आवंटन चार्ट सूचना पट्ट पर लगाया गया है. 5 वर्षों से बेरोजगारी झेल रहे मजदूर को लंबे समय के बाद रोटेशन पर रोजगार मिलने से मजदूरों में खुशी है. मजदूरों ने ग्राम प्रधान दिलीप हेंब्रम व रानी सबरीन का आभार प्रकट किया.मजदूरों को कल तक जमा करने होंगे कागजात
एचसीएल प्रबंधन की सूचना में कहा गया कि सूची में शामिल ठेका मजदूरों को 23 से 25 जून 2025 तक सुरदा व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र में अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति व दो पासपोर्ट साइज फोटो लाकर जमा करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है