26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singbhum News : आधार के लिए घंटों धूप में मशक्कत, फिर भी मायूस लौट रहे ग्रामीण

गालूडीह : कागज, ईंट-पत्थर लाइन में लगा लोग तलाश रहे छांव

गालूडीह. गालूडीह में आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को धूप में घंटों कतार में खड़ा होना पड़ रहा है. वह भी बनेगा या नहीं इस पर अनिश्चिचतता रहती है. लोग कड़ी धूप के कारण लाइन में कागज, ईंट-पत्थर लगा कर खुद छांव ढूंढते हैं. जानकारी के अनुसार, गालूडीह स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय महुलिया में इन दिनों आधार कार्ड सुधार, आधार अपडेट सहित नये आधार कार्ड को लेकर महिला- पुरुष व बच्चों की लंबी कतार लग रही है. यहां सुबह से लोग आधार कार्ड बनाने केंद्र पहुंच जाते हैं. हर रोज घंटों धूप में ग्रामीण सुबह से शाम तक अपने जरूरी कामकाज को छोड़कर आधार कार्ड के लिए विद्यालय के गेट के बाहर लाइन लगा रहे हैं. खाना-पीना छोड़कर सुबह से ही लाइन में लग जा रहे हैं. मालूम हो कि यहां जेपीएससी द्वारा आधार सेंटर चलाया जा रहा है. गालूडीह में एक सेंटर होने के कारण प्रतिदिन ग्रामीणों की लंबी कतार लग रही है.

लक्ष्य 150 का, लेकिन 40 ही बन पा रहे

रोजाना 150 आधार कार्ड बनाना है. लेकिन एक आधार कार्ड में ही 10 से 15 मिनट लग जाते हैं. जिसके कारण हर दिन 35 से 40 आधार कार्ड ही बन पता हैं या सुधार हो पाता है. सर्वर ठीक रहता है, तो इससे ज्यादा भी हो जाता है. जबकि हर दिन सैकड़ों लोग लाइन में लग रहे हैं. पर देखने वालों कोई नहीं. आम लोग परेशान हैं.

-रंजीता दास, आधार कार्ड संचालक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel