पोटका.रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस वर्ष की थीम “हेल्दी बिगनिंग, ब्राइट फ्यूचर ” पर आधारित इस कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रोफेसर रिसाली ने विद्यार्थियों को पीपीटी के माध्यम से थीम की विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही छात्रों के बीच स्वास्थ्य और चिकित्सा से संबंधित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पाँच समूहों के बीच प्रश्नोत्तरी हुई और विजेता समूह को सम्मानित किया गया.
स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन : अध्यक्ष
कॉलेज के अध्यक्ष रामबचन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, इसलिए सभी को भारतीय खाद्य संस्कृति को अपनाना चाहिए. बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर ने कहा कि यदि व्यक्ति स्वस्थ है, तभी वह जीवन का पूर्ण आनंद ले सकता है. कार्यक्रम का संचालन छात्र शिव कुमार और सत्यम कुमार ने किया. इसके अतिरिक्त पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. इस आयोजन को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर मोनीषा संतरा, संध्या कुमारी, नामानी भुइयां, स्नेहा राज और राखी कुमारी का सराहनीय योगदान रहा.
पोस्टर प्रतियोगिता परिणाम
रानी मंडल – प्रथम
यशोदा महतो – द्वितीयअर्चना कुमारी – तृतीय
निबंध प्रतियोगिता परिणाम
खुशी नामता – प्रथम
सीमा पात्र – द्वितीयअनिमेष भगत – तृतीय
क्विज प्रतियोगिता परिणाम
समूह डी – प्रथम स्थान
(विकास, विकल्प, हिमांशु, वर्षा, अनत)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है