हरिणा.भोजवंसिय क्षत्रिय भुइयां समाज समिति की ओर से मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना सह सामाजिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन मुक्तेश्वरधाम हरिणा में रविवार को आयोजित किया गया. इस मिलन समारोह में झारखंड, ओडिशा व पश्चिमी बंगाल से हजारों भुइंया समाज के लोग शामिल हुए. पूजा के आरंभ के पूर्व समाज की कन्याओं ने हरिणा बस्ती में स्थित भोक्ता तालाब से गाजे-बाजे के साथ जल लाकर मंदिर में स्थापित किया, इसके बाद पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना की गयी. समारोह में मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार, विशिष्ट अतिथि मुखिया सरस्वती मुर्मू, ग्राम प्रधान बज्रांकन दंडपात आदि उपस्थित थे.
भुइयां समाज भाईचारा व एकता बनाये : विधायक
मौके पर विधायक संजीव ने कहा कि हरिणा में विगत कई वर्षों में भुइयां समाज के द्वारा मां पाउड़ी की पूजा-अर्चना धूमधाम से किया जा रहा है. मां इस क्षेत्र में सुख, शांति लाये यही कामना है. भुइयां समाज के लोग आपस में भाईचारा व एकता बनाये रखते हुए बच्चों को पढ़ाये, युवा सामाजिक काम में भागीदारी निभाये, इससे समाज का विकास निश्चित रूप से संभव है.
इनका रहा सराहनीय योगदान
समिति के पिंटू नायक, उल्लास नायक, जवाहरलाल नायक, दिनेश दंडपात, अम्बुज दंडपात, जयप्रकाश नायक, धनजंय नायक, भूतेश्वर नायक, मुकेश दंडपात, सुजीत नायक आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है