गालूडीह. गालूडीह के महुलिया आंचलिक मैदान में पहली बार कीर्तन का आयोजन हुआ. गुरुवार को 108 महिलाएं और युवतियों ने भव्य कलश यात्रा निकाली. यात्रा आंचलिक मैदान से शुरू होकर रंकिणी तालाब पहुंची. यहां कलश में जल लेकर नेशनल हाइवे होते हुए वापस आंचलिक मैदान पहुंची. पुजारी सुनील गोश्वामी ने कीर्तन स्थल पर कलश स्थापित की. शाम को गंधा दिवस पर विशेष पूजा-अर्चना हुई. शुक्रवार सुबह से अष्टम प्रहर हरिनाम संकीर्तन आरंभ होगा. कीर्तन के लिए कई कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है. हरे कृष्ण, हरे राम का जाप किया जायेगा. कीर्तन को लेकर आसपास के गांवों के ग्रामीणों में खासा उत्साह है. मैदान में मंडप बनाया गया है. आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. समापन के दिन महाभोग वितरण होगा. आयोजन में बाबू दलाई, विशु नामाता, रवींद्रनाथ महतो, पंकज दलाई, सानू सिन्हा, रूप कुमार, अजय सिंह, सोमनाथ साहू, बाकू दलाई आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है