डुमरिया. मुसाबनी थाना क्षेत्र के कुदगाड़िया गांव के पुनडुंगरी तालाब में गुरुवार को नहाने के क्रम में डूबने से शिव सुकलाल बेसरा (18) की मौत हो गयी. वह अपने परिजनों के साथ कुदगाड़िया गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने आया था. परिजन पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी के किशनपुर गांव के रहने वाले हैं. कुदगाड़िया में रिश्तेदार के घर आज शादी थी. परिजनों मे बताया कि शिव सुकलाल तैरने नहीं जानता था. वह कभी तालाब या नदी में नहाया तक नहीं था. गुरुवार को मां को बिना जानकारी दिये ही गांव के बच्चों के साथ वह तालाब नहाने चला गया.
माता-पिता का इकलौता पुत्र था
तालाब गहरा था जिससे नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया. बाकी बच्चे जब तक घर जाकर शिव सुकलाल की डूबने की जानकारी देते, तब तक काफी देर हो चुकी थी. परिजन तालाब जाकर शिव सुकलाल को पानी से निकाल कर बेहोशी की हालत में डुमरिया सीएचसी लेकर गये, जहां डॉ सुमित साहा ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिव सुकलाल अपने माता-पिता का एकमात्र संतान था. इस घटना से पूरा गांव शोकाकुल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है