गालूडीह.
गालूडीह क्षेत्र के पश्चिम बंगाल सीमा से सटी झाटीझरना पंचायत के फूलझोर गांव से करीब ढाई किमी दूर पहाड़ी नाला के पास शुक्रवार को युवक की पत्थर से दबी लाश बरामद हुई. पुलिस ने हत्या कर साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज किया है. लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों के अनुसार, शुक्रवार सुबह कुछ ग्रामीण बकरी चराने जंगल की ओर गये थे. इस दौरान ग्रामीणों की नजर लाश पर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गालूडीह पुलिस को दी. सूचना पर गालूडीह थाना के एसआइ मिथिलेश कुमार मौर्या और अजय बागे दलबल व खोजी कुत्ते के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गयी है. जांच-पड़ताल और पूछताछ में मृतक की पहचान फूलझोर गांव के कायराडीह टोला निवासी 42 वर्षीय सरोजीत मुंडा के रूप में हुई है. वहीं पुलिस द्वारा पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेजा गया. पोस्टमार्टम अब कल होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने से मामले का खुलासा होगा. परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और गांव में चाय दुकान चलाता था.27 जून से लापता था युवक, शुक्रवार को पत्थर से दबी मिली लाश
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 27 जून से युवक लापता था. परिजनों ने बताया कि तमाम रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों से संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. लापता होने के आठ दिन बाद लाश मिलने से मृतक के पिता लेधरा मुंडा, मां ज्योत्सना मुंडा, भाई भक्तू मुंडा और नारायण मुंडा का रो-रोकर बुरा हाल है.अज्ञात पर दर्ज होगा केस, जांच में जुटी है पुलिस
पुलिस ने बताया कि लाश फूलझोर गांव के कोकर पानी पहाड़ी नाला के पास पत्थरों से दबी हुई थी. शव जिस स्थिति में मिली उससे मामला हत्या का ही प्रतीत हो रहा है. शव को छिपाने के उद्देश्य से पत्थरों के नीचे दबा दिया गया था. कोई अपने आप पत्थर के नीचे खुद को क्यों दबायेगा. दूरी की वजह से पुलिस शाम में लौटी. हत्या कर साक्ष्य छुपाने के मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में पुलिस जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है