26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

East Singhbhum News : उधार के पैसे मांगने पर जादूगोड़ा के युवक को पीटा, रेल लाइन पर फेंकने जा रहे थे, भागकर बचायी जान

चाकुलिया थाने में मामला दर्ज, मुस्लिम बस्ती के पिता-पुत्र पर आरोप

चाकुलिया. चाकुलिया थाना क्षेत्र की मुस्लिम बस्ती में जादूगोड़ा के युवक आकाश सीट पर जानलेवा हमला किया गया. युवक के पिता गौर सीट ने चाकुलिया थाना में मामला दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बस्ती निवासी शेख अली खान उर्फ लाला के परिवार के एक सदस्य ने 50,000 रुपये उधार लिये थे. इसमें से 10,000 रुपये लौटा दिया. बाकी राशि देने में पिछले कई दिनों से आनाकानी कर रहे थे. 18 अप्रैल को फोन कर पैसों की मांग की, तो बुलाया. 19 अप्रैल की रात लगभग 11:00 बजे भाड़े के मकान में आराम कर रहा था. शेख अली खान और उनके पुत्र सोनू खान व बादशाह खान दरवाजे के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे. बाइक में तोड़फोड़ करने लगे. मौका देखकर आकाश ने चाकुलिया थाना में दूरभाष के माध्यम से जानकारी दी. इस बीच तीनों घर में घुसकर लाठी डंडा, बेल्ट और रड से उसे मारने लगे. उसे अधमरा कर आपस में बात करने लगे कि इसे रेलवे लाइन पर फेंक देते हैं. उसे घसीट कर रेलवे लाइन की ओर ले जाने लगे. मौका देख वह किसी तरह से जान बचाकर भागते हुए झाड़ियों में छिप गया, तबतक पुलिस आ गयी. तीनों भाग निकले. पुलिस ने घायल आकाश को चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाकर प्राथमिक इलाज कराया. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने एमजीएम रेफर कर दिया. थाना प्रभारी संतोष कुमार से पूछे जाने पर कहा कि मामले की जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel