धालभूमगढ़. नूतनगढ़ पंचायत के जोड़शोल स्थित सतयुग फूड्स राइस मिल में बुधवार की सुबह काम के दौरान मृत कर्मचारी राजेश्वर प्रसाद का शव गुरुवार को एमजीएम अस्पताल से परिजनों के हवाले कर दिया गया. परिजन शव लेकर पटना चले गये. मामले में मृतक मजदूर के आश्रित को प्रबंधन या ठेकेदार की ओर से कितना मुआवजा का भुगतान किया गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. थाना प्रभारी मो अमीर हमजा ने कहा कि मृतक के भाई जागेश्वर प्रसाद ने लिखित बयान में कहा कि उनका भाई राजेश्वर प्रसाद अज्ञात बीमारी से ग्रस्त थे. इसके चलते काम करते समय अचानक गिर जाने से उसकी मौत हो गयी. परिजन तो शव का पोस्टमार्टम भी नहीं कराना चाहते थे, लेकिन पुलिस के दबाव से पोस्टमार्टम कराया गया. इस घटना के बाद से ही जनप्रतिनिधियों एवं मजदूरों में प्रबंधन एवं ठेकेदार के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. जनप्रतिनिधियों ने मांग की थी कि मृतक मजदूर को मुआवजा दिये जाने की बात उनकी उपस्थिति में होनी चाहिए थी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन हांसदा, झारखंड श्रमिक संघ के अध्यक्ष विक्रम टुडू, जिला पार्षद हेमंत मुंडा, ग्राम प्रधान प्रणव महतो ने मजदूरों से भेंट कर स्थिति की जानकारी ली. घटना की जानकारी विधायक सह शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है