गढ़वा.
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में गढ़वा व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें सुलह-समझौते के आधार पर विभिन्न वादों को मिलाकर कुल 103 वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही सभी विभागों को मिलाकर करीब 18.87 लाख रुपये राजस्व की भी प्राप्ति हुई. झालसा रांची एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नलिन कुमार के निर्देश पर आयोजित इस लोक अदालत के लिए सात पीठों का गठन किय गया था. इसमें कुटुंम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश कौशल किशोर झा, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय शिवनाथ त्रिपाठी, अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार विपुल, न्यायिक दंडाधिकारी, नगर उंटारी अभिनव त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संजय कुमार सिंह व अवर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अरविंद कच्छप शामिल थे. इन सभी न्यायिक दंडाधिकारियों के साथ पीठ में एक-एक अधिवक्ता को भी शामिल किया गया था. इसमें परविंद कुमार साहू, नित्यानंद दूबे, अनिता रंजन, विजय कुमार, वीरेंद्र कुमार मिश्रा एवं नगर उंटारी के अनूप कुमार ओझा शामिल थे. लोक अदालत में क्रिमिनिल कंपाडेबल से 25 वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही बिजली विभाग से संबंधित 76, मोटर वाहन, सिविल वाद से संबंधित एक-एक वाद निबटाये गये. इस अवसर पर पीएलवी सूर्यदेव चौधरी सहित सभी न्यायालय कर्मी, पक्षकार एवं उनके अधिवक्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है