प्रतिनिधि, गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की दो सदस्यीय पीएलवी टीम ने चिनिया प्रखंड के सुदूरवर्ती चपकली गांव के खड़ा पत्थल टोला का दौरा किया. टीम ने पाया कि इस क्षेत्र में जाने के लिए कोई पक्की सड़क नहीं है और बारिश के मौसम में यह इलाका मुख्य सड़क से पूरी तरह कट जाता है. बता दें कि तीन अगस्त को जंगली हाथी के हमले में पुणे से लौटे प्रवासी मजदूर सादिक अंसारी की जान चली गयी थी, जो अपनी मां के क्रिया-कर्म में शामिल होने गांव आया था. घटना के तीन दिन बाद भी प्रशासन का कोई प्रतिनिधि घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी थी. पीएलवी टीम ने यह भी बताया कि घटना के अगले दिन यानी चार अगस्त को हाथियों के झुंड ने गांव के रामपति राम, छठू भुइंया और शकुंती देवी के घरों को भी क्षति पहुंचायी. टीम ने पीड़ित परिवार को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने में मदद का भरोसा दिलाया और विधिक सहायता का आश्वासन दिया. इस मौके पर पीएलवी सुधीर कुमार चौबे, रामा शंकर चौबे और पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमाशंकर गुप्ता भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है