गढ़वा. देवकी महावीर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल, फरठिया व एसबीएल होम्योपैथिक मेडिसिन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के सहयोग से कॉलेज मीट का आयोजन किया गया. यह आयोजन गुरुपद संभवराम ऑडिटोरियम में किया गया. इस दौरान होम्योपैथिक मेडिसिन की गुणवत्ता नियंत्रण मानक और होम्योपैथिक दवाओं के निर्माण में गुणवत्ता नियंत्रण के महत्व पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में होम्योपैथिक विधा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. एसबीएल कंपनी से आये विशिष्ट अतिथि डॉ निरंजन कुमार (जर्मन होम्यो लिंक डाल्टनगंज), एके नंदी, देवाशीष पटनायक, रंजीत कुमार, मनोहर एवं अनूप सिन्हा ने भी अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम के समापन में प्राचार्य प्रो केशवेंद्र कुमार तिवारी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है