धुरकी. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को साइकिल वितरण एवं पेंशन स्वीकृत समान समारोह का आयोजन बीडीओ जुल्फिकार अंसारी के अध्यक्षता में आयोजित की गयी. कार्यक्रम का संचालन झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष इसराइल खान किया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव, झामुमो केंद्रीय कार्य समिति सदस्य ताहिर अंसारी,इसराइल खान, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण कुमार सिंह व मुक्तेश्वर पांडे ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम के बतौर अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि हेमंत की सरकार गरीबों के हित के लिए कई कार्यक्रम चला रही है. चाहे वह समाज कल्याण से हो चाहे वह प्रखंड स्तर से हो चाहे वह जिला स्तरीय विकास हो, इसके तहत गांव-गांव तक गरीबों की हक के लिए काम किया जा रहा है. वहीं सरकार की जन कल्याणकारी योजना पेंशन से हम लोग जोड़ने का काम कर रहे हैं. वहीं 43 वृद्धि लोगों को पेंशन की स्वीकृति हुई है. वहीं 1178 छात्र छात्राओं के साइकिल का वितरण किया जा रहा है. कार्यक्रम धीरेंद्र यादव, शैलेश यादव, बालेश्वर यादव ,सहित कई लोग संबोधित किया, इस दौरान कार्यक्रम से पूर्व सभी अतिथियों को प्रखंड कर्मियों ने गुलदस्ता व फूल माला देकर स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है