23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 वीं की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

11 वीं की परीक्षा आज से, तैयारी पूरी

भवनाथपुर.

जैक द्वारा 20 मई से आयोजित होनेवाली 11 वीं की परीक्षा को लेकर भवनाथपुर प्रखंड के एकमात्र आरके प्लस-टू हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. यहां भवनाथपुर, खरौंधी और केतार प्रखंड क्षेत्र के कुल नौ विद्यालय के 920 परीक्षार्थी साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय की परीक्षा लिखेंगे. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त संपन्न हो, इसके लिए सोमवार को विद्यालय के सभी कर्मी युद्धस्तर पर तैयारियों में लगे थे. प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार उपाध्याय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. उन्होंने बताया कि 11 वीं की परीक्षा के लिए तीनों संकाय में बीएसएम कॉलेज भवनाथपुर, प्लस-टू हाई राजी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भबनाथपुर और खरौंधी, उत्क्रमित हाई स्कूल परसोडीह, झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय केतार, बृजनाथ सिंह इंटर कॉलेज केतार, उत्क्रमित हाई स्कूल छाताकुंड व आरके प्लस-टू हाई स्कूल झगराखांड़ विद्यालय के कुल 920 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें साइंस के 132,कॉमर्स के 14 और आर्ट्स के 774 परीक्षार्थी हैं. केंद्राधीक्षक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण र्संपन्न हो इसके लिए 30 वीक्षकों की मांग वीआरसी से की गयी है. परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रभारी प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक दिलीप कुमार उपाध्याय के अलावे शिक्षक प्रशांत कुमार तिवारी, सुशील कुमार, उदित चौबे, आनंद कुमार, मो मोकारिम, रामू कुमार, राकेश कुमार वर्मा, दीपक तिवारी, रंजीत वर्णवाल, तरेसा बाखला, विकास कुमार, अनामिका कुमारी, कुसुम कुजूर, मनोज कुमार, अरविंद कुमार मेहता व सिद्धार्थ कुमार कार्यरत थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel