रंका.
रंका प्रखंड के भलुआनी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वैच्छिक संस्था बदलाव फाउंडेशन एवं एलएंडटी के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीडीओ शुभम बेला टोपनो, मुखिया रीमा देवी, संस्था के सचिव अरविंद और केआर रामकृष्णन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर बदलाव फाउंडेशन के सचिव अरविंद ने कहा कि फाउंडेशन एवं एलएंडटी के संयुक्त प्रयास से नई दिशा परियोजना का प्रारंभ गढ़वा जिला के दो प्रखंडों रंका व गढ़वा में किया जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में काम किया जायेगा. इसका उद्देश्य गांव के लोग स्वस्थ रहें और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले एवं पर्यावरण सुरक्षित रखना है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किस तरह का विकास हो सकता है. इसके आधार पर संस्था काम करेगी. गांव को आगे बढ़ाना है, जिससे गांव का बदलाव हो सके. एलएंडटी के जेनेरल मैनेजर के आर रामकृष्णन ने कहा कि नयी दिशा परियोजना सामाजिक परिवर्तन की दिशा में काम कर रही है. इससे बच्चों, परिवारों और संपूर्ण समाज के सतत विकास में सहायक सिद्ध हो सके. उन्होंने कहा कि संस्था अभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर काम कर रही है. स्वास्थ्य में सुधार हो, इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है. साथ ही बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं विद्यालयों में बेहतर शैक्षणिक वातावरण बने, इसपर संस्था फोकस कर रही है. बीडीओ शुभम बेला टोपनो ने उपस्थित लोगों से स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य लाभ लेने की बात कही. इस दौरान शिविर में 150 लोगों को स्वास्थ्य जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवा दी गयी. उपस्थित लोग : मौके पर एलएंडटी संस्था के प्रशांत कुमार, अजीत जॉन बेक, बदलाव फाउंडेशन की आशा देवी, सविता कुमारी, रितेश त्रिपाठी, अमित सिंह, मुकेश कुमार, ओमप्रकाश तिवारी, प्रियरंजन, मनोज कुमार, पंचायत सचिव सोनी कुमारी, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, अनुप ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है