28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भंडरिया थाना परिसर में 150 पौधे लगाये गये

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भंडरिया थाना परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया

गढ़वा. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भंडरिया थाना परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें कुल 150 छायादार एवं फलदार पौधे लगाये गये. इस कार्यक्रम में एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह एवं इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्रा ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर इसकी शुरुआत की. इस मौके पर थाना परिसर में अमरूद, आम, नीम, पीपल, समेत अन्य प्रजातियों के पौधे लगायेे गये. इस अवसर पर एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है.यह हमारा कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.वहीं अनुमंडल के सभी थाना परिसर को हरा-भरा बनाये रखने का यह प्रयास सतत रूप से जारी रहेगा. कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों एवं जवानों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया.

लंबित मामलों का किया गया निष्पादन

रमकंडा. गढ़वा जिले के रमकंडा थाना परिसर में शुक्रवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रमकंडा थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह कुंटिया ने की. इस दौरान पुलिस प्रशासन और आम जनता के बीच समन्वय स्थापित करने, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन तथा आपसी विवादों के समाधान को लेकर कई मामलों की सुनवाई की गयी. थाना दिवस में रमकंडा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं रखी. इस अवसर पर कुछ जमीनी विवादों का आपसी सहमति से समाधान किया गया, वहीं कई मामलों को आगे जांच हेतु चिह्नित किया गया. इस मौके पर रमकंडा सीओ अनिल रविदास थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए पहले स्थानीय स्तर पर संवाद स्थापित करें और जरूरत पड़ने पर थाना दिवस में पहुंचकर सहयोग प्राप्त करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel