गढ़वा. गढ़वा पॉलिटेक्निक हंसकेर में सुब्रोज लिमिटेड कंपनी नोएडा की तरफ से शुक्रवार को कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया. इसमें गढ़वा पॉलिटेक्निक के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच के 23 छात्रों ने भाग लिया. इसमें साक्षात्कार के आधार पर 18 छात्रों का अंतिम रूप से चयन किया गया. इस संबंध में कंपनी के एचआर प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी भारत के कई महानगरों में अवस्थित है. यह कंपनी मूल रूप से गाड़ियों में लगनेवाले एयरकंडीशन के विभिन्न तरह का पार्ट्स एवं ट्रेन में भी लगनेवाले एयरकंडीशन का निर्माण करती है. श्री शर्मा ने ने बताया कि चयनित छात्रों को जुलाई 2025 में कंपनी में योगदान देना है. चयनित छात्रों का वार्षिक पैकेज के रूप में 2.22 लाख रुपये दिया जायेगा. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक इंजीनियर अनुराग चंद्रवंशी ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्थान में पढ़नेवाले सभी पांचों ब्रांच इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन एवं सिविल इंजीनियरिंग के छात्र छात्राओं को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट कराया जाये. रामचंद्र चंद्रवंशी विवि के मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी मनीषा सिंह ने कहा कि छात्रों का चयन इस तरह के मल्टीनेशनल कंपनी में होना गर्व की बात है. सभी चयनित छात्रों को संस्थान के प्राचार्य डॉ निशांत रंजन, ट्रेनिंग प्लेसमेंट इंचार्ज अरविंद कुमार राय, नामांकन प्रभारी रुपेश कुमार यादव, अमित रंजन तिवारी, अमित कुमार, पंकज तिवारी, पंकज कुमार, सत्यम शर्मा, दीपेश ओझा, अमित कुमार, श्रवण चंद्रवंशी, रेणु कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी