रमना. थाना परिसर के प्रांगण में थाना दिवस का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता सीओ सह बीडीओ विकास पांडेय ने किया.इस दौरान जमीन संबंधित 20 मामलों का निष्पादन किया गया.थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि महीने में दो दिन थाना दिवस की का लगातार आयोजन किया जायेगा.जिसमें जमीन सहित दौरान ग्रामीणों द्वारा आपराधिक घटनाओं, भूमि विवाद, घरेलू हिंसा, नशा कारोबार,अवैध गतिविधियों की सुनवाई होगी. कहा कि थाना दिवस का मुख्य उद्देश्य आम जनता और पुलिस प्रशासन के बीच की दूरी को कम करना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक नागरिक की समस्या प्राथमिकता के आधार पर हल की जायेगी. पुलिस क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर है.उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके. कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने थाना दिवस को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया और लोगों से पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग बनाये रखने की अपील की.मौके पर मंसूर अंसारी,अजीत सोनी सहित कई लोग मौजूद थे.
जंगल से लापता युवक का शव बरामद
रमकंडा. जंगल में गुम हुए रमकंडा के बिराजपुर गांव निवासी लालजी सिंह के 25 वर्षीय बेटे गोलेंद्र सिंह का शव बिराजपुर जंगल से बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार तीन चार दिन पहले पिता पुत्र जंगल से लकड़ी लेने गये थे. इसी दौरान उसका पुत्र जंगल से ही गुम हो गया था. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला. लेकिन शनिवार को उसका शव उसी जंगल से बरामद किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है