25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:शुल्क शिविर में 40 मरीजों की जांच की गयी

रविवार को जायंट्स ग्रुप एवं यशोदा अस्पताल दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन ग्रुप अध्यक्ष राकेश केशरी की अध्यक्षता में ज्ञान निकेतन स्कूल में किया गया.

गढ़वा. रविवार को जायंट्स ग्रुप एवं यशोदा अस्पताल दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क ह्रदय रोग जांच शिविर का आयोजन ग्रुप अध्यक्ष राकेश केशरी की अध्यक्षता में ज्ञान निकेतन स्कूल में किया गया. गढ़वा जिले के साथ-साथ निकटवर्ती डाल्टनगंज, रामानुजगंज एवं मझिआंव के लगभग 40 मरीजों की निःशुल्क जांच की गयी.जिसमें नौ मरीजों में विभिन्न ह्रदय रोगों की पहचान की गयी. कुछ अन्य रोगियों को हार्ट से संबंधित विशिस्ट जांचों की सलाह दी गयी. वरिष्ठ हार्ट सर्जन डॉ विकास केशरी ने बताया कि क्षेत्र के रोगियों में जागरूकता का अत्यधिक अभाव है. कई रोगी रोग की जानकारी होने के बावजूद वर्षों तक उसका समुचित उपचार नहीं करवाते हैं और घरेलू नुस्ख़ों को अपनाते हुए समय व्यर्थ व्यतीत करते हैं. हृदय के रोगों में ऐसा विलंब अत्यधिक घातक सिद्ध हो सकता है. क्योंकि हृदय के विकारों का दुष्परिणाम शरीर के अन्य सभी अंगों पर पड़ता है. एवं विलंब के कारण उपचार और भी ज्यादा जटिल हो जाता है. डॉ विकास के साथ-साथ जायंट्स ग्रुप के सभी सदस्यों ने भी रोगियों से अपने रोग एवं उसके सही उपचार के बारे में जागरूक एवं तत्पर रहने की अपील की. डॉ केशरी ने पुनः जिले के गरीब मरीज़ों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि 20 वर्ष की आयु तक के रोगियों को ओपन हार्ट सर्जरी की आवश्यकता पड़ने पर कुछ अन्य संस्थाओं की मदद से आर्थिक सहायता दिलवाने हेतु वह एवं अस्पताल प्रशासन प्रतिबद्ध है. अन्य रोगियों के लिए भी न्यूनतम शुल्क पर ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा उपलब्ध रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel