गढ़वा. सदर एसडीएम संजय कुमार के निर्देश पर गढ़वा अंचल एवं जिला खनन कार्यालय ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5950 क्यूबिक फीट यानी 60 ट्रैक्टर ट्रॉली के बराबर बालू को जब्त किया गया, साथ ही अवैध रूप से बालू डंप करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं .बताया गया कि यह कार्रवाई गढ़वा प्रखंड के मेढ़ना कला और लापो गांव में अवैध बालू भंडारण के खिलाफ की गयी हैं मालूम हों कि एक दिन पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने गढ़वा अंचल अधिकारी सफी आलम को साथ लेकर बेलचंपा, मेढ़ना, लापो आदि इलाकों के नदी तटीय क्षेत्रों में अवैध बालू उत्खनन की शिकायतों के मद्देनजर औचक छापेमारी की थी.बालू उत्खनन की दृष्टि से संवेदनशील इन क्षेत्रों में पिछले चार-पांच दिन संजय कुमार ने देर रात्रि में भी सघन जांच अभियान चलाया था. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए 10 जून से नदियों से बालू उठाव पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसके बाद भी बालू उत्खनन के प्रमाण मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सख्त रुख दिखाते हुए अंचल, थाना एवं खनन विभाग को प्रभावी उपाय करने को निर्देश दिया था. एसडीएम के आदेश के आलोक में शुक्रवार को यह कार्रवाई की गयी. इधर एसडीएम संजय कुमार ने अवैध बालू उठाव को लेकर औचक छापेमारी जारी रखा हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है