गढ़वा. गढ़वा जिले के धुरकी थाना क्षेत्र के शारदा गांव में शनिवार को दोपहर में खलिहान में आग लगने से पुआल, गेहूं तथा पुआल की कुट्टी जलकर राख हो गये. बताया गया कि शारदा गांव निवासी झूलन बैठा के खलिहान में अचानक आग लग गयी. खलिहान से धुंआ उठता देख ग्रामीणों ने शोर मचाया. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटें तेज हो गयी थी. आग ने पूरे पुआल व गेहूं के बोझा को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन आग फैलते चली गयी. ग्रामीणों ने काफी प्रयास से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक झूलन बैठा का पुआल, 80 बोझा गेहूं तथा पुआल का कुट्टी जल चुके थे. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. उधर आगलगी की घटना की सूचना पाते ही मुखिया कलावती देवी ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया तथा घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने पीड़ित किसान को सरकार से मिलने वाली सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. मौके पर नागेंद्र पांडेय, राजू मेहता, हरखू मेहता, शिवशंकर लाल, बीरेंद्र बैठा, कर्मचंद बैठा व शिवपूजन बैठा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है