21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुखलदरी झरना में नहाने गया बच्चा लापता

सुखलदरी झरना में नहाने गया बच्चा लापता

धुरकी.

धुरकी थाना क्षेत्र के कनहर नदी के सुखलदरी जलप्रपात में स्नान के दौरान खाला गांव के एक किशोर के डूबने की आशंका है. बताया गया कि मंगलवार को खाला गांव के चार किशोर उम्र के नाबालिग बच्चे सुखलदरी झरने में स्नान करने गये थे. इनमें से एक युवक तबरेज अंसारी, पिता जलील अंसारी भी झरने में स्नान कर रहा था. उसके झरने में डूब जाने की आशंका जतायी जा रही है. बताया गया कि साथ में नहाने के बाद सभी तीन युवक झरने से बाहर निकल गये. पर तबरेज स्नान कर नहीं निकला, तो सभी घबरा गये. उन्होंने इसकी सूचना अपने-अपने परिजनों को दी. परिजनों ने धुरकी थाना प्रभारी को सूचना दी. सूचना के आलोक में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से झरने के आसपास तैराकों से खोजबीन करायी, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. इसकी सूचना थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को दी है. इधर एनडीआरएफ टीम को बुलाने की पहल की जा रही है. जो स्नान करने गये थे, उनमे प्रकाश कुमार पिता सुरेंद्र बैठा, कौशर अंसारी पिता मन्नान अंसारी, नसलिम अंसारी, ऋषभ जायसवाल पिता बबलू जायसवाल एवं तबरेज अंसारी पिता जलील अंसारी के नाम शामिल है. समाचार लिखे जाने तक तबरेज को खोजने का प्रयास चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel