26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की मौत

बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे पिता की मौत

गढ़वा.

गढ़वा थाना क्षेत्र के मेढ़ना गांव के पास स्थित फोर लेन के पास शनिवार की रात ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मझिआंव थाना क्षेत्र के वीरबांध गांव निवासी राजदेव चौधरी का पुत्र लाल बिहारी चौधरी (36) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया गया कि लाल बिहारी चौधरी अपनी पुत्री के विवाह समारोह का कार्ड बांटने गढ़वा की ओर निकले थे. इसी क्रम में मेढ़ना गांव के पास स्थित टोल प्लाजा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने लाल बिहारी चौधरी की बाइक में पीछे से टक्कर मार दिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

गांव में मातम : लाल बिहारी चौधरी की मौत के बाद उनके गांव-परिवार में मातम छा गया. बताया गया कि उनकी बेटी की शादी नौ मई को होनी थी. वह स्वयं निमंत्रण पत्र लेकर रिश्तेदारों को देने निकले थे, लेकिन रास्ते में ही इतना बड़ा हादसा हो गया. बताया गया कि पुलिस ने इस दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर थाना ले लाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel