25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएलएसए की चार सदस्यीय टीम ने चलाया जागरूकता अभियान

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की चार सदस्यीय टीम ने नवादा गांव के धिक्कार टोला में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया.

गढ़वा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार की चार सदस्यीय टीम ने नवादा गांव के धिक्कार टोला में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान पाया गया कि धिक्कार टोला जिला मुख्यालय से मात्र तीन किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन यह मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. टोले के अधिकतर निवासी कबाड़ बिनने का काम करते हैं. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चे और वैसे बच्चे जो नि:शक्त व निराश्रित हैं, उनका आधार कार्ड नहीं बना सका है. आधार कार्ड बनवाने में समस्या आ रही है. ऐसे करीब 34 बच्चों की सूची बनायी गयी और टोले के लोगों को सरकारी योजनाओं एवं अन्य कानूनी जानकारियां दी गयी. इसके साथ ही वृद्धजनों पर होने वाले अत्याचार से बचाव हेतु जागरूक किया गया. विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे असंगठित मजदूरों को श्रमाधान पर निबंधन करवाने, सड़क सुरक्षा, विक्टिम कंपनसेशन के तहत मिलने वाला मुआवजा , घरेलू हिंसा , 18 वर्ष से कम उम्र से लड़कियों एवं 21 वर्ष से कम उम्र के लड़के का विवाह न करने , नशा न करने, घरेलू झगड़ों को ले कर आपस में मारपीट एवं केस न करके जनप्रतिनिधि के साथ बैठ कर मध्यस्था करके सुलझाने , मिडिएशन सेंटर , चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 एवं कानूनी सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 15100 की जानकारी भी दी गयी. इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पीएलवी सुधीर चौबे, रामा शंकर चौबे, दीपक कुमार रवि, तृप्ता भानू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel