26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनधिकृत तौर से चल रहा एक मेडिकल स्टोर सील

अनधिकृत तौर से चल रहा एक मेडिकल स्टोर सील

कांडी.

गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने रविवार को कांडी क्षेत्र में दवा दुकानों पर औचक छापेमारी की. छापामारी के क्रम में कांडी में एक मेडिकल स्टोर अनधिकृत तौर से संचालित पाया गया. मौके पर ही इस शर्त के साथ सील करवा दिया गया कि ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा अग्रेतर कार्रवाई होने तक उसे किसी कीमत पर नहीं खोला जायेगा. संजय कुमार ने दवा दुकानों के अनधिकृत संचालित पाये जाने के संबंध में मौके से ही ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा को निर्देश दिया कि वे दोनों दवा दुकान संचालकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें. एसडीएम ने बताया कि अनधिकृत रूप से चल रहे दवा दुकानों की संख्या दो से कहीं अधिक भी हो सकती थी. लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही ज्यादातर दवा दुकानदार अपना मेडिकल स्टोर बंद करके भाग खड़े हुए. मौके पर संजय कुमार ने बताया कि कांडी मेन रोड में संचालित दवा दुकान भास्कर ड्रग स्टोर में औचक छापेमारी के दौरान संस्थान के मालिक रत्नेश गुप्ता से जब लाइसेंस दिखाने की मांग की गयी, तो उन्होंने जो लाइसेंस प्रस्तुत किया वह प्रतिबंधित कोटि का था. इसमें उन्हें कुछ सामान्य प्रकृति के ड्रग्स ही बिक्री करने थे, लेकिन मौके पर बड़ी मात्रा में एंटीबायोटिक तथा इंजेक्शन आदि दवाईयां मिली, जो प्रथम दृष्टया लाइसेंस की अनुमान्य परिधि से बाहर थे. संजय कुमार ने इसकी सूचना ड्रग इंस्पेक्टर को दी. चूंकि ड्रग इंस्पेक्टर तुरंत वहां आने में असमर्थ थे, इसलिए संजय कुमार ने दुकान को मौके पर ही इस शर्त के साथ सील कर दिया कि ड्रग इंस्पेक्टर के आने तक न तो दुकान का सामान हटाया जायेगा और न दुकान खोली जायेगी और न ही दुकान का सीसीटीवी बंद होगा. ड्रग इंस्पेक्टर कैलाश मुंडा ने बताया कि वह कल सोमवार को मेडिकल स्टोर जाकर संचालकों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel