22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मझिआंव में दिन दहाड़े हाईस्कूल चौक पर एक व्यक्ति को मारी गोली

मझिआंव थाना के मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप चौराहे पर गुरुवार की दोपहर में अज्ञात अपराधियों द्वारा चंदना गांव निवासी अजमुद्दीन खान उर्फ टाइबर खान के 45 वर्षीय पुत्र साकिब खान को गोली मार कर घायल कर दिया.

मझिआंव. मझिआंव थाना के मुखदेव प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप चौराहे पर गुरुवार की दोपहर में अज्ञात अपराधियों द्वारा चंदना गांव निवासी अजमुद्दीन खान उर्फ टाइबर खान के 45 वर्षीय पुत्र साकिब खान को गोली मार कर घायल कर दिया. घटना के बाद हाई स्कूल चौक पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. जिसके बाद आनन फानन में घायल साकिब खान को रेफरल अस्पताल मझिआंव लाया गया.जहां पर उपस्थित डॉ गोविंद प्रसाद सेठ एवं डॉ विनोद कुमार सिंह के द्वारा प्रथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं कार सवार अन्य व्यक्ति द्वारा कार (जेएच01एफसी-3871) पर गोली चली, वह कार थाना में लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मझिआंव थाना से एक पुलिस टीम जांच के लिये घटनास्थल पर गयी और दूसरी टीम अस्पताल पहुंच कर घायल का बयान लिया. घायल व्यक्ति साकिब खान ने आरोप लगाया है कि उनका पड़ोसी सफीर खान के पुत्र वसीम खान के साथ उनका विवाद हुआ था. आज सुबह उसने धमकी दी थी कि आज ही गोली मरवा देंगे. साकिब खान ने बताया कि वे अपने दोस्त सदमान खान, तोहिद खान एवं लाडले खान के साथ आफाक अहमद के लड़का के गाड़ी से डीजल लेने मझिआंव जा रहे थे, इसी दौरान हम सब चौक पर पान खाने के लिये रुके और दुकानदार को पान लगाने के लिये बोले. इस दौरान पहले से मौजूद सफीर खान के पुत्र वसीम खान एवं एक लंबा कद दाढ़ी रखा हुआ व्यक्ति हमारे ऊपर गोली चला दी. उस समय वे गाड़ी में ही बैठे हुए थे. दो गोली नहीं लगी. उसके बाद तीसरा गोली चलाने के दौरान वे अपना हाथ आगे किये लेकिन नहीं पकड़ पाये और गोली चलाने के बाद हाथ में लग गया. उसके बाद दो-तीन अज्ञात लोग मोटरसाइकिल से वहां से फरार हो गये. इधर इस संबंध में चौक पर रहनेवाले लोगों ने बताया कि एक कार पर चार लोग सवार थे और चौक पर रुके ही थे कि कुछ अज्ञात लड़कों ने आकर कार सवार के ऊपर लगातार तीन-चार गोली चला दी. वहीं घटना के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर सभी आरोपी फरार हो गये. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel