धुरकी.
धुरकी पुलिस ने फर्जी अंगूठे का निशान बनाकर भोले-भाले लोगो के बैंक खाते से पैसा निकालने वाले एक सीएसपी संचालक को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि डंडई थाना क्षेत्र के सोनेहारा गांव निवासी जगनारायण साव का पुत्र निरंजन कुमार अपने गांव मे रेपी-पे, फिनो पेमेंट व स्पाइस मनी के सीएसपी केंद्र का संचालक है. दरअसल टाटीदीरी गांव की तीन महिलाएं 27 मार्च को टाटीदीरी के सीएसपी संचालक दिनेश गुप्ता के पास पैसा निकासी के लिए गयी थीं. वहां पैसा नहीं मिलने पर जब वे सभी वापस आ रही थीं, तो निरंजन ने उक्त सभी महिलाओं को रोक कर कहा कि वह उनके सीएसपी से पैसा निकाल लें. तब टाटीदीरी गांव निवासी महिला फुल कुमारी निरंजन के सीएसपी केंद्र में अपने अंगूठे का फिंगर प्रिंट देकर पैसा निकासी कर रही थी. इसी दौरान सीएसपी संचालक निरंजन ने चालाकी से एमसील, फेवीकाॅल और बोरो प्लस एंटीसेप्टिक क्रीम के माध्यम से महिला के अंगूठे का निशान ले लिया. इसके बाद उसने फर्जी तरीके से महिला के अंगूठे के निशान की काॅपी कर उसका एक अंगूठा बनवा लिया. बाद में लैपटॉप और अंगूठा लगाने वाले मशीन में महिला के डुप्लीकेट अंगूठे के निशान के प्रिंट से उसके बैंक खाते से 7500 रु की निकासी कर ली. थाना प्रभारी ने बताया कि इसी तरह सफीना खातून के खाते से 9500 रु तथा रेशमी देवी के खाते से 4500 रु की निकासी कर ली गयी है. जबकि सरस्वती देवी के खाते से 10 हजार रुपये सहित कुल 31,500 रु निकाले गये हैं. महिलाओं ने धुरकी थाने में दिया था आवेदन : थाना प्रभारी ने बताया कि 28 मार्च को भुक्तभोगी महिलाओं ने निरंजन कुमार के खिलाफ धुरकी थाना मे आवेदन दिया था. इसके बाद थाना प्रभारी ने फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी सीएसपी संचालक निरंजन कुमार को सोनेहारा से गिरफ्तार कर लिया.लैपटॉप व फिंगर प्रिंट मशीन भी बरामद : थाना प्रभारी ने बताया आरोपी के गिरफ्तारी के साथ लैपटॉप, फिंगर प्रिंट मशीन, बोरोप्लस एंटीसेप्टिक क्रीम व फेविकोल भी बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि निरंजन कुमार शातिर और चालाकी से भोले-भाले लोगो के अंगूठे का निशान लेने के दौरान निशान कापी कर डुप्लीकेट अंगूठा का निशान बनाकर फर्जी तरीके से निकासी करता था.
अपनी संलिप्तता स्वीकार की : आरोपी निरंजन कुमार ने महिलाओं के खाते से पैसा निकासी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस अभियान में सब इंस्पेक्टर बिक्कु कुमार, सुनील राम, सहायक अवर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, सुभाष कुमार अकेला कंप्यूटर ऑपरेटर फुलेंद्र कुमार बैठा सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है