रमना. प्रखंड के सिलीदाग पंचायत के विवाटीकर टोला के 25 वर्षीय गर्भवती महिला सुनीता देवी की सर्पदंश से मौत हो जाने के बाद स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक मदद करते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.मालूम हो कि अजय उरांव की पत्नी सुबह-सुबह अपने घर में झाड़ू लगा रही थी. इसी बीच सांप ने डंस लिया था. जिसके बाद पीड़ित महिला को घरवालों ने गढ़वा अस्पताल लेकर गये, तब तक उक्त महिला ने दम तोड़ दिया.विदित हो कि एक वर्ष पूर्व ही सुनीता की शादी अजय उरांव से हुआ था. मृतका छह माह की गर्भवती थी. थाना प्रभारी आकाश कुमार,मुखिया अनीता देवी,मुन्ना गुप्ता,अनूप चंद्रवंशी,मुन्ना पासवान,नरेश गुप्ता,विशेश्वर मेहता,राकेश पासवान,नागेंद्र सिंह,सुभान अंसारी,फारूक अंसारी,संदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है