23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुल 73 मामलों का हुआ निष्पादन, 27 लाख राजस्व मिला

कुल 73 मामलों का हुआ निष्पादन, 27 लाख राजस्व मिला

श्री बंशीधर नगर.

झालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय नगर उंटारी में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ व्यवहार न्यायालय के एडीजे वन संजय कुमार सिंह, एडीजे टू मनोज कुमार त्रिपाठी, एसीजेएम अरविंद कच्छप, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बृजेश कुमार चौबे, सिविल जज सीनियर डिवीजन सह न्यायिक दंडाधिकारी कमलेश बेहरा, एसडीजेएम सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव आलोक ओझा, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी सह प्रभारी न्यायाधीश अनुमंडल व्यवहार न्यायालय शैलेंद्र कुमार नापित और अधिवक्ता सुरेखा गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. राष्ट्रीय लोक अदालत में आठ बेंच लगाया गया था. राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 73 मामलों का निपटारा किया गया. वहीं इसमें करीब 27 लाख रु राजस्व की प्राप्त हुई.

लोग इस अदालत का लाभ लें : एडीजे वन संजय कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत आपस में सुलह समझौते के साथ मामले का निष्पादन किया जाता है. लोक अदालत सभी सिविल कोर्ट में लगाया जाता है. लोक अदालत में छोटे-छोटे मामले, लड़ाई-झगड़े, किसी छोटी सी बात को लेकर आपस में झगड़े जैसे मामलों का निष्पादन किया जाता है. लोग इस अदालत का लाभ लें.

लोग हो रहे हैं जागरूक : व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम सह अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति के सचिव आलोक ओझा ने कहा कि अब लोग लोक अदालत के प्रति जागरूक हो रहे हैं और इसका लाभ भी उठा रहे हैं. मौके पर नगर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता सभी विभागों के अधिकारीगण, पीएलवी तथा मामलों का निपटारा कराने के लिए ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel