गढ़वा. बरडीहा थाना क्षेत्र के बरछा बांध गांव निवासी नंदू यादव की पत्नी ललिता देवी शुक्रवार की शाम सांप काटने से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ललिता देवी अपने घर से खेत में धान रोपने गयी हुई थी. वहां से वापस घर आने के बाद दरवाजे पर रखे हुए लकड़ी को निकल रही थी. इसी क्रम में सांप ने उसे डंस लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद लोगों ने सांप को पकड़ कर एक डब्बा में बंद कर दिया. इसके बाद उसे गढ़वा सदर अस्पताल लाया जहां ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सकों को सांप को दिखाकर उसका इलाज करने के लिए कहा. इस दौरान सांप को देखने के लिए वहां काफी लोग इकट्ठे हो गये. इस संबंध में ड्यूटी में उपस्थित चिकित्सकों ने बताया कि गांव के लोगों में भी जागरूकता आ गयी है. लोगों ने हिम्मत का परिचय देते हुए सांप को पड़कर अस्पताल लाया है. परिजनों को शंका था कि कोई बीस धर सांप काटा है. इसलिए उक्त लोगों ने सांप को ही पकड़ कर ले आये. चिकित्सकों के अनुसार ललिता देवी की स्थिति खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है