गढ़वा. हरिहरपुर गांव निवासी स्व बालो साव का पुत्र महेंद्र प्रसाद गुप्ता सोमवार को मारपीट की घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, घटना के संबंध में घायल महेंद्र प्रसाद गुप्ता ने आरोप लगाया है कि सभी भाइयों का जमीन अभी संयुक्त है. उसका बंटवारा करने के लिये कहने पर उसका भतीजा जोगेंद्र साव ने आक्रोशित होकर उसे कुदाल से मार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे मझिआँव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने महेंद्र प्रसाद गुप्ता को बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इसके बाद परिजनों ने उसे गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, उसे सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया.
बाइक की चपेट में आने से युवक घायल
गढ़वा. गढ़वा-रंका मार्ग पर सोमवार को ओबरा गांव के पास मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक गढ़वा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी युसूफ अंसारी का पुत्र चनसुर अंसारी बताया गया है. उसे इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि चदसुर अंसारी अपने गांव के रंका जाने वाली सड़क पर गांव के दो अन्य बच्चे के साथ खड़ा था, इसी क्रम में एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उसे धक्का मार दिया, इसके बाद उसे घायल अवस्था में छोड़कर वहां से अपनी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. घटना के बाद उसके साथ के दोनों बच्चे ने उसके परिजनों को जाकर घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उसे घायल अवस्था में उठाकर गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है