गढ़वा. भवनाथपुर थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव निवासी स्व द्वारिका प्रसाद यादव का पुत्र कर्मदेव यादव रविवार को मारपीट की घटना में घायल हो गया. उसे इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. उसे प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये हायर सेंटर रेफर कर दिया. घटना के संबंध में कर्मदेव यादव ने आरोप लगाया है कि अपने घर से बाहर घूमने के लिये निकला था, इसी दौरान उसे पुरानी विवादों को लेकर ब्रह्मदेव यादव उसका पुत्र लालमोहन यादव ने कुदाल से मार कर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने उसे घायल अवस्था में उठाकर भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिये गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भवनाथपुर विधायक आनंद प्रताप देव, ताहिर अंसारी सहित कई लोग रविवार की रात्रि गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली तथा उनकी हालचाल जाना.
पूर्व मंत्री ने किया उत्सव होलसेल बाजार का हुआ उद्घाटन
प्रतिनिधि गढ़वाशहर के कल्याणपुर स्थित बिरसा मुंडा पार्क के समीप सोमवार को उत्सव होलसेल बाजार का उद्घाटन पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया. मौके पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, व्यवसायी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.अपने संबोधन में श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा जिला लगातार विकास की ओर अग्रसर है. खासकर व्यवसायिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिल रही है, जो इस क्षेत्र की आर्थिक प्रगति का संकेत है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रतिष्ठानों के खुलने से लोगों को एक ही स्थान पर गुणवत्तापूर्ण सामग्री उचित दर पर उपलब्ध होती है, वहीं स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलते हैं. प्रोपराइटर सुनील बिहारी ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में क्रोकरी, होम डेकोर, ग्लास वेयर और गिफ्ट आइटम की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है. इस अवसर पर सुरेन्द्र मिश्रा, मनोज ठाकुर, तनवीर आलम, अशोक चंद्रवंशी, डॉ कृष्ण् बिहारी, धनंजय तिवारी, बलराम तिवारी, अरुण दूबे , केके यादव, हर्ष अग्रवाल, मनीष कमलापुरी, शरीफ अंसारी, जितेंद्र कमलापुरी,नवीन तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता, फुजैल अहमद सहित कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है