24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आक्रोश मार्च कल, भाजपा कार्यालय में बैठक

आक्रोश मार्च कल, भाजपा कार्यालय में बैठक

गढ़वा.

भाजपा आक्रोश मार्च कार्यक्रम को लेकर जिला कार्यालय में शनिवार को एक बैठक हुई. इसमें 21 अप्रैल को समाहरणालय पर आक्रोश मार्च कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गयी. कार्यक्रम का आयोजन चिनिया रोड से लेकर समाहरणालय तक किया जायेगा. भाजपा जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो ने कहा कि झामुमो सरकार के मंत्री हफीजुल अंसारी ने संविधान से पहले शरीयत को मानने की बात कही है, जो देश के संविधान का अपमान है. उन्होंने कहा कि जिसे आंबेडकर जी द्वारा निर्मित भारत का संविधान स्वीकार नहीं, उसके लिए भारत में कोई स्थान नहीं है. हेमंत सरकार के मंत्री हफीजुल अंसारी के बयान से करोड़ों लोग आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर विशेष जांच कराये. विधायक प्रतिनिधि विवेकानंद तिवारी ने कहा कि झामुमो मंत्री हफीजुल अंसारी ने शरीयत को प्राथमिकता देने की बात कही है, जो संविधान का खुला अपमान है. भाजपा यह बर्दाश्त नहीं करेगी. जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने कहा कि राज्यपाल ऐसे मंत्री को बर्खास्त कर संविधान की रक्षा करें.

उपस्थित लोग : मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रामशीष तिवारी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय कुशवाहा, धनंजय गौड़, शुभम गुप्ता, बिनय चंद्रवंशी, बंधु राम, लक्ष्मीकांत पांडेय व ओम प्रकाश पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel